उत्तराखण्ड

हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में व्यक्ति को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा…

हल्द्वानी। शहर के बहुप्रतिष्ठित रोडवेज स्टेशन में बनबसा वाली बस के इंतजार में आंख लग जाने के बाद उक्त व्यक्ति को नशा सुघाकर बदमाशों ने नगदी एवं मोबाइल निकाल लिये। उक्त घटना के बाद से पीड़ित व्यक्ति अत्यंत परेशान है।
अल्मोड़ा में मजदूरी करने वाला एक नेपाली नागरिक हल्द्वानी में जहरखुरानी का शिकार हो गया है। हल्द्वानी रोडवेज पर उसका एक फोन, 12 हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी हो गया। नेपाल के नागरिक ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आखिरकार शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक की मदद कर उसे घर भेजा।
अल्मोड़ा के लमगड़ा में मजदूरी करने वाले नेपाल के कालीकोट निवासी जगत सिंह थापा ने बताया कि वह अपने बेटे की शादी करने घर जा रहे थे। अल्मोड़ा से वह हल्द्वानी तो आ गए। लेकिन हल्द्वानी से टनकपुर-बनबसा की बस नहीं मिलने से वह रात में रोडवेज परिसर में ही सो गए। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार उसने जैसे-तैसे दिहाड़ी मजदूरी करके 12 हजार रुपये कमाए थे, इन रुपयों को वह अपने साथ ले जा रहा था। बताया कि रात में रोडवेज परिसर में सोने के दौरान ही उसे अज्ञात व्यक्ति ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसकी जेब से 12700 रुपये, एक मोबाइल फोन और जूते तक चोरी कर लिए। आंखें खुली तो वह दंग रह गए। इसके बाद वह कोतवाली में आए, लेकिन पुलिस उसे टहलाती रही। एसएसआइ रोहिताश सागर ने बताया कि इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

To Top