विगत 2 दिन से गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे वाहनों के चक्का जाम अंततः विधायक डॉ मोहन बिष्ट से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। विधायक से मिलने गए खनन व्यवसायियों के समक्ष विधायक डॉ बिष्ट ने फोन पर उप निदेशक खनन राजपाल लेघा से बात कर इस विवाद को खत्म करने के लिए कहा। मौके पर उन्होंने एसडीएम से भी स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के साथ वार्ता कर वाहन स्वामियों की परेशानी को हल करने के लिए कहा विधायक ने वाहन स्वामियों से कहा कि वह पुनः अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे, विधायक से हुई वार्ता के बाद सभी वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रेशरों पर लगाये हुए अपने वाहनों को खाली किया। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा की मात्र 15 या 20 दिन की नदी और रह गई है ऐसी स्थिति में वाहन स्वामी के 3:50रु रेट गिराना उचित नहीं है। विधायक डॉ बिष्ट से वार्ता करने वालों में सुरेश चंद जोशी, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, पप्पू सुनाल, लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, भुवन दुर्गापाल, गणेश बिरखानी, रमेश काडपाल, वीरेंद्र जग्गी, दीपक जोशी, गोकुल भट्ट, चंद्रशेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय, प्रवीण दानू, कैलाश भट्ट, भुवन भट्ट, कीर्ति पाठक, नंदा बल्लभ पांडे सहित दर्जनों वाहन स्वामी मौजूद थे। इधर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्टोन क्रेशर संचालकों से भी वार्ता की है, जिसमें स्टोन क्रेशर संचालकों का कहना है कि वाहन स्वामी क्रेशरों में आकर गाली गलौज एवं अभद्रता कर रहे हैं, ऐसे में वह अपने प्रतिष्ठान बंद करने को तैयार हैं परंतु गाली नहीं सुनेंगे, क्रेशर संचालकों द्वारा अपनी जिद में अड़े रहने के चलते वाहन स्वामियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, परंतु वह पुनः प्रयास जारी रखेंगे।
फोटो परिचय- विधायक डॉ मोहन बिष्ट से वार्ता करते खनन व्यवसाई
गौला खनन संघर्ष समिति और स्टोन क्रेशरों के गतिरोध को लेकर जबरदस्त अपडेट…………. पढ़ें यह हुआ आंदोलन का हस्र…………
By
Posted on