उत्तराखण्ड

दिल्ली से बीटेक कर रहे होनहार छात्र की हल्द्वानी में गोली मार कर हत्या… भाजपा पार्षद से पूछताछ…

दिल्ली से बीटेक कर रहे छात्र की हल्द्वानी में गोली मार कर हत्या…

हल्द्वानी। रामपुर रोड एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे को लेकर चल रहा विवाद रविवार देर रात खुलेआम हिंसा में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच हुए जबरदस्त बवाल के बाद चली गोली में 24 वर्षीय दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीटेक के होनहार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों से पता चला है कि भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के होटल में उनका भतीजा कान्हा रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत है। जिसका सोभित दर्मवाल नामक युवक से होटल के एक कमरे को लेकर तनातनी चल रही थी।
सोभित के दोस्त नितिन लोहनी (निवासी जज फार्म) कमल भंडारी और रिसेप्शनिस्ट कान्हा के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई, और दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव बना हुआ था। रविवार की रात लगभग 12 बजे सभासद चिंटू के घर के सामने यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। इसी दौरान गोली चली, जो नितिन लोहनी को जा लगी। खून से लथपथ नितिन को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हिंसक झड़प में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट की भी मौजूदगी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्षद को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात के पीछे कौन-कौन शामिल था।
दिनदहाड़े सियासी रसूख से जुड़े नाम के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। रामपुर रोड क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं घटना ने कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मोर्चरी और हल्द्वानी कोतवाली में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है, उक्त हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, मृतक नितिन लोहानी दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र था जो आज सोमवार को दिल्ली जाने वाला था कि गोलीकांड में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र नितिन के पिता शास्त्री पंडित है, तथा उसका एक भाई भी दिल्ली में नौकरी करता है, नितिन की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक के लहर व्याप्त है।

To Top