पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस टीम ने एक बदमाश को हरिद्वार जनपद में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पैर में गोली लगने के चलते उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस फोर्स के साथ ब्रम्हनवाला खानपुर तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए एक मोटर साइकिल पर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिनका पीछा किया गया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जिसमें पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, उसके खिलाफ डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमें यूपी में दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस फोर्स कांबिंग अभियान में जुटी हुई है।
विदित रहे कि यूपी में योगी सरकार की सख्ती के चलते वहां के बदमाशों का रुख उत्तराखंड की ओर हो रहा है जिसके चलते उत्तराखंड में भी अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिसके चलते अब उत्तराखंड पुलिस को भी सख्ती करनी पड़ रही है।
यूपी से उत्तराखंड में आये शातिर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल……….. दूसरा लापता……….. उत्तराखंड पुलिस ढूंढ खोज में जुटी……….. पढ़ें विस्तृत खबर…………
By
Posted on