
देहरादून। मृत्यु सत्य है परंतु असामयिक निधन परिवार के साथ-साथ समस्त कुटुंब के लिए पीड़ा दायक होता है, ऐसे ही पत्रकारिता के स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार राकेश खण्डूड़ी का आज रात लगभग ढाई बजे एम्स ऋषिकेश में एक सर्जरी के दौरान अचानक निधन हो गया। यह पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत दुखद और अत्यंत कष्ट दायक क्षति है।
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, राकेश खण्डूड़ी (54 वर्ष), जो अमर उजाला में उत्तराखंड के स्टेट हेड थे, के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान है आज दोपहर को उनकी शव यात्रा डोईवाला स्थित निवास से हरिद्वार शमशान घाट के लिए रवाना हुई। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और जनपदवासी शामिल हुवे।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला के उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक निष्पक्ष, निर्भीक और संवेदनशील पत्रकार को खो दिया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इसी क्रम में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खंडूड़ी का योगदान पत्रकारिता जगत में सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की। इधर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने भी पत्रकार खंडूरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।





