लालकुआं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में गरीबों के लिए बनाए गए 100 मकानों में से आवंटित अपात्र लोगों का आवंटन रद्द करने, उक्त क्षेत्र में अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्रवाई एवं नगर में पेयजल के लिए डाली गई पाइप लाइन वाली सड़क की मरम्मत करने समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार लालकुआं को ज्ञापन सौपा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय एवं नगर स्थित तहसील कार्यालय में गए कांग्रेसियों ने दोनों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार द्वारा नगर में गरीबों के लिए बनाए गए 100 आवासों में कुछ मकान ऐसे लोगों को आवंटित कर दिए गए हैं जो कि उक्त मकान के दायरे में नहीं आते हैं, ऐसे अपात्र लोगों का आवंटन तत्काल रद्द करते हुए उन्हें पात्र परिवारों को आवंटित किया जाए, ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ मकानों में बरसात के समय पानी टपकने प्लास्टर गिरने समेत अन्य समस्याएं आ रही है जिसे दुरुस्त किया जाए, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 100 मकान के आसपास कुछ अवांछित तत्व दिन एवं रात वाहनों में घूम कर स्टंट करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है इसलिए दोनों ओर प्रवेश द्वारा लगाए जाएं, तथा यहां स्थित ग्रीन पार्क को पूरे दिन के लिए खोला जाए, इसके अलावा नगर में पेयजल विभाग द्वारा जगह-जगह सड़के खोद कर पाइपलाइन डालने के बावजूद उक्त सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और क्षेत्रवासी चोटिल हो रहे हैं, जिसे अभिलंब दुरुस्त किया जाए, ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूजा देवी, माया देवी, माजिद अली, हाजी अयूब अली, कमलेश यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय- विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपते कांग्रेसी कार्यकर्ता