हल्द्वानी। शहर के इस प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यनरत छात्रा ने सहपाठी छात्र पर सनसनीखेज आरोप लगाकर पूरे विद्यालय में सनसनी फैला दी है, यहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की एक आठवीं में पढ़ने वाली नाबालिग ने स्कूल के ही एक नौवीं में पढ़ने वाले छात्र पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। जब मामला कोतवाली पहुंचा तो नाबालिग बालिका ने पुलिस के सामने इस बात का इन्कार कर दिया। लेकिन स्वजन छात्र पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे।
रविवार को टीपी नगर चौकी क्षेत्र निवासी आठवीं में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग के स्वजन कोतवाली पहुंचे। आरोप लगाया कि नौंवी में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की है। हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।





