उत्तराखण्ड

नैनीताल के शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रही हल्द्वानी निवासी छात्रा से दुष्कर्म…

नैनीताल। शहर के एक शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत हल्द्वानी की छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाते हुए एक युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, युवती ने काशीपुर के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने के बाद कई बार जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हल्द्वानी निवासी युवती ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह शहर के एक शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है।
और नैनीताल में ही एक हास्टल में रहती है। एक वर्ष पूर्व उसके साथ रहने वाली दोस्त की ओर से उसका इंटरनेट मीडिया अकाउंट संचालित करने के दौरान उसका काशीपुर के साथ में ही पढ़ने वाले एक एक युवक से परिचय हुआ। दोस्ती होने के बाद युवक उसे बहला फुसलाकर कालाढूंगी रोड क्षेत्र स्थित जंगल में ले गया। जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवक ने कई बार बहाने बनाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुभाषनगर कालोनी काशीपुर निवासी साहिल वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

To Top