उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नगर के इस व्यस्ततम चौराहे में स्थित एटीएम में अचानक लगी आग………… हुआ जलकर भस्म………… फायर ब्रिगेड मौके पर…………….

हल्द्वानी। नगर के व्यस्ततम चौराहे पर आज सुबह एटीएम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। यहां छड़ैल चौराहे पर स्थित हितैची का एटीएम उक्त अग्निकांड में पूरी तरह जल गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया, परंतु तब तक पूरा एटीएम जलकर राख हो चुका था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है। खबर लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नही हो सका था। और जांच जारी थी।

To Top