उत्तराखण्ड

सड़क के किनारे खड़े डंपर में लगी अचानक भीषण आग से मचा हड़कंप…… पढ़ें किस प्रकार आग में पाया काबू,

सड़क के किनारे खड़े डंपर में जब अचानक आग लग गई और आग की लपटें लगातार तेज होने लगी तो आग को समय रहते ना बुझाने पर ऑयल टैंक से हो सकता था ब्लास्ट
आज दिनांक 29-04-2022 की मध्य रात्रि लगभग 00:29 भी साहिल नामक व्यक्ति द्वारा फायर स्टेशन रामनगर पर आकर मौखिक रूप से बताया की गैस गोदाम के पास डंपर में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट व एक मिनी हाई प्रेशर आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग डंपर में लगी थी तथा विकराल रूप धारण कर चुकी थी, जो देखते ही देखते डंपर के ऑयल टैंक की ओर बढ़ रही थी। फायर यूनिट इन दोनों देरी न करते हुए fsso के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पपिंग कर मॉनिटर ब्रांच तथा एक होज रील की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शमन किया गया। यदि फायर कर्मियों द्वारा समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो डंपर के ऑयल टैंक में आग लगने से ब्लास्ट के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी।

                      *मीडिया सैल*
                  *जनपद नैनीताल*।
To Top