राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा………… 46 दबे………………………….23निकाले………….. 5 की हालत नाजुक……………… कइयों के मलवे में दबे होने की आशंका…………… पढ़ें ऐसे हुई दुर्घटना………………. देखें वीडियो…………………….

उत्तर प्रदेश में अमृत भारत योजना के तहत बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया, यहां कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। इसमें 46 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में घायल तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
घटना की सूचना पर मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों क उपचार व बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा,12 एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका के 50 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं।
रेलवे की निर्माणाधीन इमारत में लेंटर की ढलाई का काम चल रहा था तभी अचानक भरभराकर सटरिंग गिर गई। जिसमें काम कर रहे 46 मजबूर दब गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में 23 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें लखनऊ रिफर किया गया है, जबकि 20 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पति- पत्नी और तीन बेटियों की कटर मशीन से काटकर नृशंस हत्या……………. पुलिस ने कई रिश्तेदारों को उठाया………….. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू………………

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 11.01.2025 को 14.39 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल हो जाने से 05 मजदूर गंभीर घायल हो गए है, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।
घटना की जांच हेतु उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जाँच हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जाँच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने उत्तराखंड निकाय चुनाव में पार्टी से गद्दारी करने वाले चार दर्जन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता……………….. अभी इन जिलों के नेताओं पर लटकी है निष्कासन की तलवार………………….

इस घटना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाकर मामूली रूप से घायलों को रु. पचास हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को रु. दो लाख पचास हजार कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड के 46 पुलिस क्षेत्राधिकारियों के किए ताबड़तोड़ तबादले…………………. नैनीताल और यूएस नगर में इन्हें मिली तैनाती………………..

उल्लेखनीय है कि 13 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बता दें कि शहर में अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा है। इससे स्टेशन का पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन के एक ओर तीन दिन पहले से लेंटर डाला जा रहा था। शनिवार दोपहर लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर गिर गया।

To Top