लालकुआं। बरेली रोड पर दूध के कैंटर व टेंपो की हुई भिडंत में जान गंवाने वालों की संख्या दो हो गई है। टेंपो चालक के बाद हादसे में जख्मी पांच साल के बच्चे ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। जिस बच्चे की मौत हुई है, उसके पिता का भी उपचार डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। गत शुक्रवार को लालकुआं से सात सवारियां लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहे टेंपो की आंचल दूध के कैंटर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। घटना मोतीनगर क्रासिंग के पास हुई थी। दुर्घटना में घायल टेंपो चालक इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी सैय्यद उर्फ मुन्ने मियां की एसटीएच में उसी दिन मौत हो गई थी। वहीं, पांच साल के हसन मियां व विपिन चंद्र की हालत गंभीर बनी थी। सोमवार को पांच साल के हसन मियां की हालत बिगड़ गई। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, हसन को एम्स ले जाते समय ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। हसन के दोनों पैर टूट चुके थे और सिर पर गंभीर चोट थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। एसटीएच में भर्ती पिता का उपचार जारी है। इधर, स्वजन हसन के शव का पोस्टमार्टम किए बगैर शव ले गए।
लालकुआं से हल्द्वानी को सवारी लेकर जा रहे टेंपो की दूध के वाहन से हुई जबरदस्त भिड़ंत……………. चालक समेत मासूम की दर्दनाक मौत…………….. दोनों परिवारों में मचा कोहराम……………..
By
Posted on