उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनाव 2022 में नैनीताल की छह सीटों के लिए कुल 72 दावेदार चुनावी मैदान में उतरे……. देखें इस बार जनपद में कौन कहां से है प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव में इस बार नैनीताल जनपद की लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मैदान में उतर जाने के बाद यह सीट वीआईपी हो गई है। इधर नामांकन के आखिरी दिन नैनीताल जिले की सभी छह सीटों पर 31 प्रत्याशी मैदान में कूद गए। हल्द्वानी व लालकुआं सीट पर आठ-आठ प्रत्याशियों ने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों ही सीटों पर सर्वाधिक प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं। जिले की छह सीटों के लिए कुल 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। हालांकि असल तस्वीर नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद सामने आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

आखिरी दिन हल्द्वानी सीट पर उक्रांद के रवि वाल्मीकि, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अब्दुल मतीन सिद्दीकी, जनता बिग्रेड के महिपाल सिंह, बसपा के जितेंद्र सिंह, जन एकता पार्टी के अनिल कुमार व निर्दल प्रत्याशी के तौर पर उमेश चंद्र जोशी, प्रशांत कुमार नेगी, राजेंद्र कुमार गुप्ता ने पर्चा भरा। सभी अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय के बाहर तक पहुंचे। हल्द्वानी विधानसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी के लिए 31 जनवरी की तिथि तय की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

नैनीताल जिले की सीटों पर कुल नामांकन

लालकुआं 14

भीमताल 11

नैनीताल 07

हल्द्वानी 14

कालाढूंगी 13

रामनगर 13

योग 72

नैनीताल जिले में आखिरी दिन के नामांकन

सीट नामांकन इन्होंने किया नामांकन

लालकुआं 08 मोहन सिंह-भाजपा

                       हरीश रावत-कांग्रेस

                       पवन कुमार चौहान-निर्दल

                       नवीन चंद्र पंत-निर्दल

                        पृथ्वीपाल सिंह रावत-बसपा

                        संध्या डालाकोटी-निर्दल 

                        राम सिंह-रिपब्लिकन पार्टी

                        मनोज पांडे-सपा

भीमताल 02 विक्रम सिंह-सपा

                       सुरेश चंद्र आर्य-निर्दल

नैनीताल 03 हेम चंद्र आर्य-आप

                       राजकमल सोनकर-बसपा

                       ओम प्रकाश-उक्रांद

हल्द्वानी 08 रवि वाल्मीकि-उक्रांद

                       अब्दुल मतीन सिद्दीकी- एआइएमआइएम

महिपाल सिंह-जनता बिग्रेड

                       उमेश चंद्र जोशी-निर्दल

                       प्रशांत कुमार नेगी-निर्दल

                       जितेंद्र सिंह-बसपा

                       राजेंद्र कुमार गुप्ता-निर्दल 

                       अनिल कुमार-जन एकता पार्टी

कालाढूंगी 07 महेश चंद्र-कांग्रेस

                      गजराज सिंह बिष्ट-निर्दल

                      मंजू तिवारी-आप

                      मोहन कांडपाल-उक्रांद

                      राजेंद्र कुमार वालिया-सपा

                      सुमन लता-निर्दल

                      चंद्रशेखर तिवारी-निर्दल 

रामनगर 03 संजय नेगी-निर्दल

                       गौरव रावत-आप

                       मोहसिन खान-भारतीय जन जागृति पार्टी
To Top