उत्तराखण्ड

गोरापड़ाव के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत……. परिवार में मचा कोहराम…….

हल्द्वानी। हल्द्वानी से लालकुआं के बीच हाईवे दुर्घटनाओं का सबब बनता जा रहा है, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से कई लोग जख्मी होते जा रहे हैं, यहां सड़क हादसे का शिकार हुए एक युवक की उपचार के दौरान बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। गोरापड़ाव, हल्द्वानी निवासी 30 वर्षीय प्रेमपाल का करीब एक पखवाड़ा पहले घर से कुछ दूरी पर एक्सीडेंट हो गया था। अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के वन महकमें में कई अधिकारियों की हुई पदोन्नति…… 31 के तबादले.……… हल्द्वानी और रुद्रपुर के इन अधिकारियों को मिला लाभ………

प्राथमिक उपचार के बाद युवक ने लापरवाही बरती और दवाई बंद कर दी। वह पेशे से पेंटर था। तबीयत में सुधार हुआ तो वह काम पर जाने लगा। बुधवार को वह दोबारा बीमार पड़ गया। उसे बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का दावा है कि गुम चोट को युवक ने नजरअंदाज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में अध्यक्ष व सचिव पद पर इनके बीच होगी होगी कड़ी टक्कर......... उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर इनका निर्विरोध निर्वाचन तय......

Ad Ad
To Top