भव्य कक्ष के भीतर जोकि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी का लगता है, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कथित भाजपा नेता द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई की गई। पिटाई करते हुए वीडियो बनाया गया जो वायरल हो गया। इसे समाजवादी पार्टी
ने लपकते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गर्माई तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति एक युवक की डंडे से पिटाई कर रहा है। जहां युवक की पिटाई हुई वह भाजपा नेता का घर बताया गया। यहां बड़ी ही निर्ममता से युवक की पिटाई की गई लाठी से पीटने के बाद उसे मुर्गा बनाया गया, उसे लगातार पीटा जाता रहा।
जिस घर में युवक की पिटाई की जा रही है वह भाजपा के एक नेता का घर है। वीडियो में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का मूमेंटो रखा दिख रहा है, और यहां एक तरफ एक पिस्टल भी रखा हुआ दिखाई दिया। पिटाई करने वाला आरोपी युवक से सट्टा के संबंध में पूछता है, इसके बाद डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर देता है।
सपा ने लिया वीडियो का संज्ञान, सरकार को घेरा
युवक की पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान समाजवादी पार्टी ने लिया है। सपा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-‘हाथ में सत्ता का डंडा लेकर अत्याचार कर रहे भाजपाई गुंडे भाजपा सरकार के जंगलराज की तस्वीर बयां करते हैं। शाहजहांपुर में युवक की पिटाई करते भाजपा नेता का वीडियो सत्ता संरक्षित अपराध की बानगी है।
6 लोगों पर केस, 2 गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक को टैग करके कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की पहचान की गई, पीड़ित युवक राजीव भारद्वाज शहर का ही निवासी है। उसकी ओर से थाना सदर बाजार में आरोपी प्रतीक तिवारी समेत छह व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपी शांतनु तथा सोनू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।