उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के पास हाईवे पर बोल्डर गिरने से मार्ग हुआ अवरुद्ध दोनों ओर से वाहनों की लगी लंबी लाइन पुलिस मौके पर मौजूद देखें वीडियो

हल्द्वानी। हाईवे में यहां गिरे बोल्डर, मार्ग बंद, रूट डायवर्ट
गरमपानी खैरना अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में करतियागाड़ पुल के पास अचानक पहाड़ से विशालकाय पत्थर (बोल्डर) गिरने के बाद मार्ग बंद हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई रोज से हो रही बारिश के बाद आज करतियागाड़ में अचानक पहाड़ से विशालकाय बोल्डर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद यहां पर हाईवे पूरी तरह ब्लाक हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............


सूचना मिलते ही मौके पर क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्या और कांस्टेबल आनंद राणा पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। चौकी इंचार्ज द्वारा संबंधित निर्माण ऐजेंसी को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद निर्माण कंपनी के कार्मिक जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए हैं।मौके पर पहुंच गए हैं।
इधर चौकी इंचार्ज ने कहा कि हालातों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें सुबह तक का वक्त लग सकता है। लिहाजा फिलहाल रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।

To Top