लालकुआं। नगर के प्रमुख समाजसेवी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं अवंतिका कुंज देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पीएल गुप्ता का असामयिक निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शोक स्वरूप आज नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद है।
यहां वार्ड नंबर 2 गांधी नगर एवं शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, ट्रांसपोर्ट व्यवसाई एवं अवंतिका कुंज देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पीएल गुप्ता उम्र 65 वर्ष का बीती देर रात अचानक स्वास्थ खराब हुआ, जिन्हें तुरंत ही हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, जैसे ही परिजनों को उनके निधन का समाचार मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उनकी विवाहित दो बेटियों को बुलाया गया, तथा प्रातः 9 बजे नगर के मुक्तिधाम स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जहां उनके पुत्र जमुना प्रसाद गुप्ता और राकेश गुप्ता मुखाग्नि देंगे। उक्त घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। तथा नगर के तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शोक स्वरूप बंद है। विदित रहे कि अवंतिका कुंज देवी मंदिर के जीर्णोद्धार जिसमें प्राचीन देवी मंदिर निर्माण, साईं मंदिर का निर्माण पीएल गुप्ता द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से कराया था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने उन्हें मंदिर समिति का ही अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। वह लंबे समय से अवंतिका कुंज देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे थे।
लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर……. व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद…….
By
Posted on