उत्तराखण्ड

भारत और चीन से हुए युद्ध में बहादुरी से प्रतिभाग कर चुके पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता के पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन……. क्षेत्र में शोक की लहर……

लालकुआं। बिंदुखत्ता बसासत के संघर्ष के साथी रहे तथा कारगिल से पूर्व चीन एवं पाकिस्तान के साथ हुई सभी लड़ाइयां बहादुरी से लड़ने वाले पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन कुंवर सिंह सैलाकोटी का देहावसान हो गया, उनके निधन पर जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बिंदुखत्ता के राजीवनगर निवासी पूर्व सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन कुंवर सिंह सेलाकोटी उम्र 84 वर्ष का देर रात निधन हो गया, उनके निधन का समाचार जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिला तो भारी संख्या में लोग उनके आवास में एकत्र हो गए, प्रातः 9:30 बजे उनके घर से शवयात्रा निकाली गई, तथा चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा हैं, जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र पूर्व सैनिक खीम सिंह सैलाकोटी एवं चंदन सैलाकोटी देंगे। विदित रहे कि लंबे समय तक बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रहे कैप्टन कुंवर सिंह सैलाकोटी ने अपने कार्यकाल के दौरान बिंदुखत्ता बसासत के संघर्ष में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई थी। तथा बिंदुखत्ता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के संघर्ष में वह सदैव आगे रहे, उन्होंने बिंदुखत्ता में तमाम सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई बार आंदोलन किए, तथा पूर्व सैनिक संगठन को प्रभावी बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत भी की। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए कैप्टन कुंवर सिंह सैलाकोटी के निधन से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, बिंदुखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पन्त, दीपक जोशी, कुंदन चुफाल, रामसिंह पपोला, प्रमोद कॉलोनी, पुष्कर दानू, बलवंत सिंह दानू, देवी दत्त पांडे, हरीश बिसौती, लालकुआं के चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सरदार गुरदीप सिंह, रविशंकर तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, चंचल सिंह कोरंगा, प्रताप सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह खनका, दलवीर सिंह कफोला और मीडिया सलाहकार प्रकाश चंद्र मिश्रा समेत तमाम पदाधिकारियों ने कैप्टन कुंवर सिंह सैलाकोटी को बिंदुखत्ता का लौह पुरुष बताते हुए उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि कैप्टन कुंवर सिंह ने कारगिल से पहले की भारत और चीन से हुई सभी लड़ाईयों में बहादुरी के साथ प्रतिभाग किया, और उन्हें भारतीय सेना द्वारा कई मेडलो से सम्मानित भी किया जा चुका है।

To Top