उत्तराखण्ड

चंपावत सड़क हादसे के मृतकों में हल्दूचौड़ की दो बहने भी शामिल, दोनों परिवारों में कोहराम और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

लालकुआं। चंपावत में बारात वापसी के दौरान मैक्स गिरने से हुए सड़क हादसे में 14 मृतकों में हल्दूचौड़ क्षेत्र की भी दो बहने शामिल हैं, उक्त दोनों महिलाओं की मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वही दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के गोपीपुरम निवासी पूनम मटियाली एवं दौलिया डी क्लास निवासी भगवती बोरा जो कि बहने हैं अपने भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज की शादी समारोह में शामिल होने जनपद चंपावत के ग्राम कठोती गए हुए थे, शादी संपन्न होने के बाद यह सभी परिवार जन भगवान सत्यनारायण की कथा के लिए अपने पैतृक गांव मैक्स में सवार होकर आ रहे थे कि उक्त मैक्स गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते मौके पर ही 14 परिजनों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में शामिल हल्दूचौड़ क्षेत्र की दो महिलाओं की मौत हो जाने से पूरे क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं। जैसे ही दोनों परिवारों को भगवती एवं पूनम के मौत का समाचार मिला तो घर में कोहराम मच गया। कई सगे संबंधी आनन-फानन में चंपावत को आज सुबह ही रवाना हो गए। देर शाम तक भारी संख्या में गांव के लोग दोनों घरों में एकत्र होकर दुख बांटने पहुंचे।
यहां गोपीपुरम निवासी 52 वर्षीय पूनम मटियाली के पति नारायण सिंह मटियाली वन विकास निगम से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं, इनके दो बेटे और एक बेटी है, तीनों ही विवाहित है, दोनों बेटे यही घर पर ही रहते हैं, तथा बेटी की चंपावत में ही शादी हुई है। इनके अलावा पूनम की दूसरी बहन ग्राम दौलिया डी क्लास निवासी भगवती बोहरा उम्र 45 वर्ष की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है, भगवती के पति होशियार सिंह बोहरा वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में कार्यरत है, इनकी चार बेटियां और एक बेटा है, जिनमें दो बेटियों का विवाह हो चुका है, तथा दो बेटियां अभी अविवाहित हैं, और बेटा भी अविवाहित है। दोनों चचेरी बहनों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है, तथा परिवार के बच्चे अभी भी इस घटना पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
फाइल फोटो- पूनम मटियाली
फाइल फोटो- भगवती बोरा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

बॉक्स-: लालकुआं। दो परिवारों के सर से मां का साया उठ जाने के चलते पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा है।
गोपीपुरम क्षेत्र की ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी का कहना है कि पूनम मटियाली अत्यधिक मिलनसार महिला थी, गोपीपुरम के मुख्य द्वार के पास ही उनकी छोटी सी दुकान है, वह अक्सर उस दुकान में बैठती थी, तथा आने जाने वालों से हाल-चाल पूछा करती थी, रुक्मणी का कहना है कि उनकी पूनम से अक्सर मुलाकात होती रहती थी, वह सामाजिक एवं खुश मिजाज महिला थी, और पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती थी, पूनम की मौत से परिवार में तो कोहराम मचा ही है साथ ही पूरे गोपीपुरम क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आज शाम को गोपीपुरम क्षेत्र के लोगों ने अपने घर में चूल्हा भी नहीं जलाया है।
वही ग्राम दौलिया डी क्लास निवासी दूसरी मृतका भगवती बोरा के संबंध में वहां के ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी बताते हैं कि भगवती पूरे गांव में सुलझी हुई महिला थी, इसी वजह से ग्रामीण भगवती का अत्यधिक सम्मान करते थे, उन्होंने कहा कि भगवती की असमयिक मृत्यु होने से ग्रामीण अत्यधिक दुखी हैं।

To Top