उत्तराखण्ड

कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही महिला पहाड़ से गिर रहे पत्थर से बचने के चक्कर में नदी में गिरी…

भवाली। कैंची धाम के पास पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से बचने की कोशिश में काजल (27) शिप्रा नदी में गिरकर घायल हो गईं। साथ में चल रहे पति मोहित बाल बाल बच गए।
घटना से मौके पर खलबली मच गई। काजल निवासी शास्त्रीय नगर मेरठ को भवाली सीएचसी भेजा गया जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए हल्द्वानी भेज
दिया गया।
मेरठ निवासी दंपती बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे थे। धाम से थोड़ा आगे गाड़ी खड़ी कर दोनों पैदल ही मंदिर की ओर आ रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इससे वहां से गुजर रहे राहगीरों में खलबली मच गई। पत्थरों से बचने के चक्कर में काजल वहां से शिप्रा नदी में गिरकर घायल हो गई।
आसपास के ग्रामीण नदी में उतरकर घायल महिला को सड़क पर लाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से महिला को सीएचसी भिजवाया। सीएचसी के डॉ. रमेश ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद काजल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।
सड़क पर पत्थरों के गिरने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को आधे घंटे से अधिक समय तक जाम का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी से गिरते पत्थरों की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है।

To Top