उत्तराखण्ड

लालकुआं बाजार में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बुलेट ने मारी टक्कर……………… गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती……………………

लालकुआं। नगर के मुख्य बाजार में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार की बुलेट ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, युवक के टांग की हड्डी टूट गई है, इधर घायल युवक के परिजनों ने डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सकों पर उपचार के दौरान परेशान करने का आरोप लगाया, तथा इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट से की। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाली बुलेट का नंबर चेक करने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल में निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर आज आ सकता है महत्वपूर्ण फैसला…………….. उत्तराखंड की इन निकायों के आरक्षण को लेकर संभावित फैसला दर्जनों प्रत्याशियों के सपने कर सकता है चकनाचूर……………..

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को नगर की एक व्यापारिक दुकान में काम करने वाले रामगोपाल उम्र 35 वर्ष दुकान से वार्ड नंबर एक स्थित अपने घर को जा रहा था, कि जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के सामने से सड़क पार कर रहा था तभी हल्द्वानी की ओर से आई तेज रफ्तार बुलेट ने अचानक टक्कर मार दी, बुलेट की तेज टक्कर से रामगोपाल बुरी तरह सड़क में पटक गया, जिसे तुरंत ही डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसके एक टांग की हड्डी टूट गई है। इधर रामगोपाल के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

To Top