लालकुआं। बिंदुखत्ता से पत्नी का इलाज कराने हल्द्वानी बेस अस्पताल आए एक युवक के साथ रोडवेज स्टेशन पर लूटपाट हो गई। पीड़ित युवक ने बताया कि उसे किसी ने जहरीला पदार्थ सुंघाकर 19 हजार रुपये लूटने के साथ मोबाइल फोन और पर्स भी लूट लिया। युवक ने आरोप लगाया कि वह तहरीर देने के लिए दिन भर कोतवाली के चक्कर काटते रहा। आरोप है कि पुलिस उसे कभी कोतवाली, तो कभी भोटिया पड़ाव चौकी दौड़ाती रही।
बिंदुखत्ता निवासी पीड़ित दीपक रावत ने बताया कि उसकी पत्नी तीन दिन से हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती है। बताया कि शनिवार को वह सामान लेने अस्पताल से बाजार की ओर आया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया। आरोप लगाया कि वह इस मामले की शिकायत व लेकर कोतवाली पहुंचा, लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी गई गई। कोतवाली में मौजूद एक महिला दरोगा ने उसे भोटिया पड़ाव चौकी भेज दिया। काफी मिन्नतों के बावजूद उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिससे वह इधर, बेहद परेशान रहा। कोतवाल अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
