उत्तराखण्ड

लालकुआं से ट्रेन में सवार होकर बरेली को जा रहा बिंदुखत्ता निवासी युवक गोकुल नगर के पास ट्रेन से गिरा……. हालत गंभीर………

लालकुआं। बिंदुखत्ता निवासी युवक लालकुआं बरेली पैसेंजर रेलगाड़ी में सवार होकर लालकुआं से किच्छा को जा रहा था कि ग्राम गोकुल नगर के निकट युवक अचानक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। 108 एंबुलेंस द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर को रेफर कर दिया। आज दोपहर पंकज भंडारी पुत्र भगवान सिंह निवासी बिंदुखत्ता दोपहर को लालकुआं से ट्रेन में सवार होकर किच्छा की ओर जा रहा था, इस दौरान गोकुल नगर के निकट वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। एंबुलेंस के जरिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया।

To Top