उत्तराखण्ड

हल्द्वानी का युवक पत्नी और पुत्री को छोड़ मध्यप्रदेश से युवती को लेकर हुआ चंपत…………… उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की पुलिस ने किया यह काम……………

हल्द्वानी। घर से नौकरी की बात कहकर दिल्ली गए एक व्यक्ति ने दूसरी शादी रचा ली। उसने जिस युवती से शादी रचाई है वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस कुछ दिनों पहले हल्द्वानी आई और भोटिया पड़ाव थाने में व्यक्ति की पत्नी व स्वजन से पूछताछ कर लौट गई। इधर, महिला ने मुखानी थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसके बाद उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुट गई है।
मुखानी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि चार अक्टूबर को उसके पति घर से दिल्ली में नौकरी पर जाने की बात कहकर गए थे। 23 अक्टूबर को उसकी पति से बात हुई। 14 तारीख को सास के पास नए नंबर से फोन आया और उन्हें बताया कि उसके पति ने दूसरी औरत से शादी कर ली है। महिला का कहना है कि इस बारे में उसे कुछ पता नहीं
है। जब उसने अपने देवर से पूछा तो उसने भी बड़े भाई के शादी करने की बात बताई। इसके बाद उसने उस नंबर पर फोन किया, जिससे फोन आ रहा था। फोन करने पर पता चला कि नंबर मध्यप्रदेश पुलिस का है। पति को फोन करने पर पति ने कहा कि वह दिल्ली में है। इसके बाद कोई बात नहीं हो सकी है। इधर, 25 नवंबर को मध्यप्रदेश की पुलिस हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव थाने में पहुंची और उससे व उसके स्वजन से पूछताछ की। पुलिस कर्मियों ने बताया कि उसका पति मध्यप्रदेश की किसी युवती को लेकर भाग चुका है। महिला अपनी 6 वर्ष की बेटी के साथ पति के लापता हो जाने के बाद अत्यधिक परेशान है, उसने पुलिस से पति की बरामद की गुहार लगाई है।

To Top