काशीपुर। लालकुआं से नैनी पेपर मिल काशीपुर में काम करने गया 35 वर्षीय अमित कुमार शनिवार रात काशीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। रोज़गार की तलाश में आया यह युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसा मुरादाबाद रोड पर हरियावाला चौक की पुलिया के पास हुआ, जहां अमित अपनी बाइक से गुजर रहा था। तभी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरते ही दम तोड़ बैठा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अमित नैनी पेपर मिल में बतौर मैकेनिक काम करता था और हरियावाला गांव में एक किराए के कमरे में अकेला रहता था। शनिवार को उसकी छुट्टी थी, तो वह रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से काशीपुर की ओर निकला था, परन्तु यह रास्ता उसकी ज़िंदगी का आख़िरी मोड़ बन गया।
सुबह जब मौत की खबर लालकुआं में उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। बूढ़े माता-पिता और भाइयों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भतीजे शुभम की आंखें नम थीं। रुंधे गले से कहा
“चाचा तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। अभी शादी भी नहीं हुई थी। वो परिवार का सहारा था,
थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
