लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र सुभाषनगर स्थित पुराने चेकपोस्ट के समीप नैनीताल/ ऊधमसिंह नगर बॉर्डर पर बीती देर रात काम कर घर को लौट रहा बाइक सवार युवक रात के अंधेरे में सड़क में खड़ी गाय टकरा कर सड़क में गिर पड़ा, इसी दौरान वहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उक्त युवक को बुरी तरह कुचल दिया। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे 108 की मदद से हल्द्वानी एसटीएच भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात काम कर घर को मोटरसाइकिल द्वारा लौट रहा युवक अचानक सुभाष नगर पुलिस चौक पोस्ट के समीप सड़क के बीचों बीच खड़ी एक गाय से टकराकर सड़क पर गिर पड़ा, इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिसे कोतवाली लालकुआं पुलिस ने 108 की मदद से हल्द्वानी डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा, युवक की पहचान विरेंद्र कोरंगा उर्फ विरू निवासी भरतपुर शांतिपुरी नंबर दो थाना पन्तनगर जनपद उधम सिंह नगर के रूप हुई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक लालकुआँ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान पर टेम्पों मिस्त्री का काम करता था। उक्त घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है।