हल्द्वानी। यहां बरेली रोड की प्रतिष्ठित कॉलोनी के एक घर में घुसे युवक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। इस घटना से मोहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया। भनक लगते ही मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए और युवक की जमकर पिटाई लगाई। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बनभूलपुरा लाइन नंबर-18 निवासी युवक आज तड़के बरेली रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर में घुस गया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर युवक हाथापाई करने लगा। बचाव में महिला ने शोर मचाया और पति को आवाज लगाई।
जब तक पति नीचे कमरे से ऊपर पहुंचते तब तक युवक भागकर पड़ोसी के घर में घुस गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को 112 पर दी गई। तब तक मोहल्ले के लोग भी वहां एकत्र हो गए। पुलिस के पहुंचने के बाद युवक को
मोहल्लेवासियों ने एकत्र होकर पड़ोसी के घर से पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने उसकी चप्पल-जूतों से जोरदार पिटाई की।
मामले में पीड़िता महिला ने भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी। इसमें कहा कि कि युवक गलत इरादे से उसके दोमंजिले के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसा था। कहा कि युवक ने जिस पड़ोसी के घर में शरण ली थी वह भी संदेह के घेरे में है। आरोप लगाया कि पड़ोसी के घर पर संदिग्ध गतिविधियां संचालित होती हैं। इसी के चलते आपराधिक किस्म के लोगों का उसी के घर आना-जाना लगा रहता है। कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
