उत्तराखण्ड

पोस्ट ऑफिस में कार्यरत युवक ने हल्द्वानी की युवती से किया दुष्कर्म……….. परिजनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप………

हल्द्वानी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हल्द्वानी निवासी युवती से शादी का झांसा देकर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत युवक द्वारा दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से शादी भी रचा ली। अब युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी की युवती ने बताया कि वह देहरादून में रहकर पढ़ाई करती है। 12 फरवरी 2023 को हल्द्वानी से देहरादून जाते समय काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में उसकी मुलाकात सिद्धार्थ चौधरी निवासी मौसमपुर अस्मोली जिला संभल यूपी, कार्यरत पोस्ट आफिस, बरेली से हुई। सफर के दौरान सिद्धार्थ चौधरी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों में मोबाइल पर काफी बातें होती रहीं।
इस बीच एक दिन सिद्धार्थ चौधरी उससे मिलने के लिए देहरादून आया और कहा कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। आरोपित ने विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी बार-बार देहरादून आता रहा और उसे मसूरी घूमाने ले जाता था, जहां वह होटल में उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
तहरीर में बताया कि सिद्धार्थ चौधरी ने उसे फोन कर 11 मार्च 2023 को बरेली बुलाया। जब वह बरेली पहुंची तो आरोपी ने उसे होटल में रुकवाया। साथ जीने-मरने की कसमें खाते उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित ने बताया कि सिद्धार्थ चौधरी ने 11 अक्टूबर 2024 को रामपुर के एक होटल में भी दुष्कर्म किया।
पीड़ित युवती 16 मार्च 2025 को आरोपी के घर अस्मोली, जिला संभल यूपी पहुंची तो सिद्धार्थ चौधरी के परिजनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की। आरोप है कि सिद्धार्थ चौधरी के पिता संजय चौधरी, मामा विपिन जिसने खुद को पुलिस में कार्यरत बताया और सिद्धार्थ के चचेरे भाई गुरदीप व गुरमीत, रजत ने उसके साथ हाथापाई की और संजय चौधरी, मामा विपिन ने पिस्टल तान दी और गुरदीप ने उसके गले में रस्सी डालकर गला दबाने की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

To Top