उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड के स्थानीय निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रत्याशी को उतारा चुनाव मैदान में………… इस प्रतिष्ठित नगर निगम से महिला प्रत्याशी की दावेदारी के बाद गड़बड़ाये इन दलों के समीकरण………………

देवभूमि उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पिथौरागढ़ नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर ने अपना नामांकन कराया, नामांकन प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह व जोश देखने को मिला आम आदमी पार्टी मेयर पद की प्रत्याशी लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर ने नगर की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की प्रतिज्ञा ली,
बिजली ,पानी, साफ सफाई, सीवर समस्या का निवारण, मोक्ष धाम का रखरखाव, पर्यटन के लिए पार्कों का सौंदरीकरण ,सहित नगर पिथौरागढ़ के साफ सफाई के तहत कूड़ा निस्तारण के बारे में मुद्दों में बढ़ चढ़कर कार्य करने की बातें कहीं
शहर पिथौरागढ़ क्षेत्र की हर मूलभूत सुविधा का निवारण किया जाएगा यदि आम आदमी पार्टी नगर निगम पिथौरागढ़ के मेयर पद पर आती है तो नगर में चौमुखी विकास के लिए सभी के मार्गदर्शन व सुझावों को लेकर शहर में कार्य किया जाएगा
पिथौरागढ़ मेयर पद की प्रत्याशी लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर ने कहा सफाई एक नागरिक व सिपाही का पहला कार्य है नगर के सैन्य छावनी की तरह साफ सुथरा रखा जाएगा वह पर्यावरण दृष्टि से पहले दर्जे का नगर बनाया जाएगा
नामांकन के दौरान कर्नल अतुल माथुर, के महादेव भट्ट ,सूबेदार मेजर गोविंद सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी, छबिलाल वर्मा, अशोक पांडे, हरीश धामी, चंद्र प्रकाश पुनेदा सहित बड़ी भारी संख्या में पूर्व सैनिकों का समूह नामांकन में शामिल हुआ

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने लालकुआं में जबरदस्त जुलूस, नामांकन दाखिल करने के बाद लालकुआं के लिए यह बड़ा काम करने का किया ऐलान............................ देखें वीडियो.................

To Top