उत्तराखण्ड

एबीडीओ ने हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला देखकर लौट रही तीन छात्राओं को कार से कुचला……. ………… एक की दर्दनाक मौत……………….. दो गंभीर……………………

हल्द्वानी। उत्तरायणी मेले से लौट रही तीन छात्रों को कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) ने तेज रफ्तार कार से रौंद दिया, इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। किशोरियां मेला देख कर पैदल घर लौट रहीं थीं। पुलिस के मुताबिक कार चालक नशे में धुत था।
हादसे में जान गंवाने वाली माही (14) कोटाबाग क्षेत्र के गांव नाथूनगर निवासी आनंद सिंह की बेटी थी। वह अपनी बड़ी बहन कनक(17) और गांव में रहने वाली अपनी सहेली ममता (15) पुत्री जितेंद्र सिंह के साथ कोटाबाग क्षेत्र में लगे उत्तरायणी मेले से पैदल लौट रही थी।
पुलिस के मुताबिक, रामदत्त बीआरसी के पास हल्द्वानी की ओर जाती तेज रफ्तार कार ने तीनों लड़कियों को चपेट में ले लिया जिससे वे घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान माही की मौत हो गई। इस बीच डॉयल 112 से दी गई सूचना पर
चौकी प्रभारी रमेश चंद पंत पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के लोहरियासाल ऊंचा पुल निवासी वाहन चालक भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है। मेडिकल परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। इधर, घायल कनक और ममता को मुखानी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद की सभी निकायों में चुनाव संपन्न कराने के लिए के लिए प्रशासन ने किये प्रेक्षक नियुक्त................... तैनात किए जा रहे प्रेक्षकों को दी गई यह जिम्मेदारी………………....................

इधर हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुर्घटना को अंजाम देकर चालक तेजी से कार भगा ले गया, लेकिन एक किमी गुरड़ी नाले के पास कार पहाड़ी आगे (भीड़े) से टकरा गई। पुलिस वहां गई तो बात सही निकली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार क्रेन के जरिये मौके से हटवाई और कब्जे में ले ली।

To Top