उत्तराखण्ड

जानलेवा हमले के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन, जाने यहां हुआ विरोध प्रदर्शन

लालकुआं। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर बाजपुर में हुए जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआं कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर अविलंब कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, बरेली रोड ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश दुम्का के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को प्रेषित ज्ञापन की प्रति कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सौंपते हुए कहा कि गत दिवस बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर किए गए प्राणघातक हमले से कांग्रेसी कार्यकर्ता अत्यंत आक्रोशित हैं। तथा शासन प्रशासन की इस लचर कानून व्यवस्था का भी उक्त कांड ने खुलासा किया है। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि अभिलंब आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हेमवती नंदन दुर्गापाल, गिरधर बम, भुवन पांडे, बीडी खोलिया, सरस्वती एरी, दया किशन बमेंटा, हेमंत पांडे जितेंद्र बिष्ट, राकेश वर्मा, हरीश देवराड़ी और गोविंद दानू सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

To Top