उत्तराखण्ड

देवभूमि में इस वरिष्ठ भाजपा नेता और दायित्व धारी के खिलाफ 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा और उत्तराखंड शासन ने उठाया यह कदम……………..

देहरादून। भाजपा नेता और उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित सदस्य आदित्य राज सैनी की पार्टी और आयोग से छुट्टी कर दी गई है। हरिद्वार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद संगठन और सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार में पतंजलि के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक किशोरी का शव मिला था। देर शाम परिजनों ने 13 वर्षीय किशोरी के रूप में उसकी पहचान की थी। किशोरी के परिजनों ने इस मामले में उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित सदस्य एवं उनके नौकर के खिलाफ आरोप लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भाजपा नेता की पार्टी से छुट्टी कर
एफआईआर दर्ज होने के बाद संगठन और सरकार ने की कार्रवाई कर दी गई है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की ओर से जारी निष्कासन पत्र में कहा गया है कि आदित्य राज सैनी को ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। पत्र में कहा गया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
वहीं, सरकार ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित सदस्य पद से हटा दिया है। समाज कल्याण विभाग के सचिव बृजेश कुमार संत ने इस व संबंध में आदेश जारी किया है।

To Top