उत्तराखण्ड

कुछ दिन शांति के बाद अब पुनः गौला नदी खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामी चले आंदोलन की राह में, हुआ महत्वपूर्ण निर्णय….. पढ़ें खबर

लालकुआं। गौला संघर्ष समिति बरेलीरोड के बैनर तले मोटाहल्दू और बेरीपडाव निकासी गेट के खनन व्यवसायियों की बैठक लक्ष्मी नारायण बैंकट हॉल मोटाहल्दू में संपन्न हुई। जिसमें मोटाहल्दू गौला गेट, बेरीपढ़ाव गौला गेट के वाहन स्वामी मौजूद थे। जिसमें वन विभाग द्वारा 125 कुंटल का सॉफ्टवेयर डालने का विरोध किया गया।वक्ताओं ने कहा कि हम वाहन स्वामी 125 कुंटल किसी भी हालत पर वजन नहीं लायेगे। जो गाड़ी 125 कुंतल वजन लाएगी सभी वाहन स्वामी उसका डाला खोलकर 108कुंटल से ऊपर वजन किसी भी हालत में नहीं लाने देंगे। बैठक के दौरान समस्त वाहन स्वामियों से सहयोग करने की भी अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि वन निगम नहीं माना तो जरूरत पढ़ने पर न्यायालय की शरण लेने से भी वाहन स्वामी नहीं चूकेंगे। बैठक में गौला संघर्ष समिति के संयोजक प्रधान रमेश चंद्र जोशी, प्रधान विपिन जोशी, प्रवीण दानू, बलवंत सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर पंत, रमेश जोशी, जीवन बोरा, शेखर जोशी, दलीप सिंह गढ़िया, गुड्डू बिरखानी, राजू चौबे, कमल बिष्ट, भुवन दुर्गापाल, दीपू बचखेती, सुरेश जोशी, मदन उपाध्याय, भुवन जोशी, नवीन जोशी ,अमित भट्ट, मोहन चंद तिवारी, गंगाराम, दीपक आर्य, बंशीधर भट्ट, संतोष पाठक, मुकेश पाठक, सहित अनेकों वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- 125 कुंटल वजन करने से नाराज बरेली रोड क्षेत्र के वाहन स्वामी बैठक करते हुए

To Top