उत्तराखण्ड

पर्यावरण एवं रोजगार को लेकर लालकुआं में आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने अग्रिम कार्रवाई के लिए गठित की 7 सदस्यीय समिति…………….. चुने गए हैं यह सदस्य……………. पढ़ें सूची……………….

लालकुआं। गत सप्ताह लालकुआं में पर्यावरण एवं रोजगार के मुद्दे को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान लिए गए निर्णय पर कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 7 सदस्यीय सर्वदलीय कमेटी का गठन करते हुए जल्द ही उक्त समिति के माध्यम से दोनों मुद्दों पर स्थानीय उद्योगों से बातचीत शुरू करने की बात कही है।
गत सप्ताह स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान क्षेत्र के जिन गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए थे, उन पर स्थानीय उद्योगों के प्रबंधकों से बातचीत शुरू करने के लिए अगली कार्रवाई के संकेत देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 7 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए उक्त सदस्यों के माध्यम से स्थानीय उद्योगों में बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने की शुरुआत की है 7 सदस्यीय कमेटी में नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, भाजपा के बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, कांग्रेस के लालकुआं नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार सेतिया, वरिष्ठ समाजसेवी कविराज धामी और सुरेश पांडे शामिल है। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण एवं रोजगार दोनों मुद्दे गंभीर हैं, दोनों मामलों को लेकर चुनी गई समिति के माध्यम से वार्ता की शुरुआत की जाएगी, यदि कोई सफलता नहीं मिली तो उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

To Top