खटीमा। रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल जा रहे दंपती की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दंपती पैदल संतना गांव को जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
शिव कालोनी निवासी राम दत्त जोशी (56) ग्रिफ में ट्रेड मैन थे। बृहस्पतिवार की सुबह के समय वह पत्नी नंदी देवी (54) के साथ किसी काम से संतना गांव को जा रहे थे। खटीमा-मझोला रेलवे ट्रैक के किनारे से पैदल जाते समय मंडी समिति कार्यालय के पास अचानक दंपती पीलीभीत से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामदत्त गिफ्र में ट्रेडमैन थे। वर्तमान में उनकी तैनाती तेजपुर, असम में थी। वह 15 दिनों के अवकाश पर घर आए थे।
उनकी जम्मू-कश्मीर में नई पोस्टिंग हुई थी। अवकाश के बाद वह जम्मू कश्मीर जाने वाले थे। खटीमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कौशल कुमार ने बताया कि सुबह के समय पीलीभीत से आने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से टकराने से दंपती की मौत हुई थी।
सरल स्वभाव के थे रामदत्त
ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत की सूचना मिलने पर शिव कालोनी में शोक की लहर छा गई। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे कालोनी वासियों ने बताया कि रामदत्त बेहद सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे। परिजनों ने बताया कि कुछ साल बाद वे सेवानिवृत्त होने वाले थे।





