उत्तराखण्ड

6 माह पूर्व दुकान में हुए अग्निकांड में सब कुछ गवाने के बाद अवसाद में आए हल्द्वानी के इस व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मचा हड़कंप…….

हल्द्वानी। शहर के व्यापारिक क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नया बाजार में बाबा शूज़ नाम से जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी फैजान सिद्दीकी का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। वह घर पर फंदे में लटके हुए मिले, घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में नैनीताल रोड स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फैजान सिद्दीकी उम्र 42 वर्ष की दुकान में कुछ दिनों पहले भीषण आग लग गई थी, जिसमें उनका पूरा कारोबार जलकर राख हो गया था। तब से वह अत्यधिक परेशान थे तथा अब अक्सर अवसाद में रहते थे।
आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। व्यापारी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय व्यापारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि घटना के समय फैजान की पत्नी मायके गई हुई थी जैसे ही वह सूचना के बाद घर पहुंची तो उसका रो-रो कर बुरा हाल था, पीड़िता ने कुछ लोगों पर फैजान की मौत पर षड्यंत्र का खुला आरोप भी लगाया, तथा यह भी कहा कि वह मामले में कानून का सहारा लेगी।

To Top