उत्तराखण्ड

सीएम धामी से भेंट कर लालकुआं के चेयरमैन और सभासदों ने की लालकुआं नगर में स्थित खाली पड़ी सरकारी भूमि विकास कार्यों के लिये देने की मांग…

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी व सभासदों ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए नगर में स्थित खाली पड़ी सरकारी भूमि विकास कार्यों के लिए नगर पंचायत को देने एवं मालिकाना हक की रुकी हुई प्रक्रिया को पुनः शुरू कराने समेत कई मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की, जिन पर कार्रवाई का मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है।
नगर पंचायत लालकुआं के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लालकुआं नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर भेंट की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी व सभासदों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लालकुआं नगर के मालिकाना हक की प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई है, रुकी हुई प्रकिया को पुनः प्रारम्भ करने की कार्रवाई की जाए, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, इलेक्ट्रिक शवदाहग्रह, नगर क्षेत्र में खाली पड़ी राजस्व की भूमि को नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिए जाने , नगर के बीचो-बीच से गुजर रही 33 केवी की इलेक्ट्रिक लाइन को शहर से बाहर करने तथा शहर में विकास के अन्य कई मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आज आस्वस्त किया कि जल्द ही लालकुआं की ज्वलंत समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 5 के सभासद सुरेश शाह और वार्ड नंबर 7 के सभासद भुवन पांडे उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते लालकुआं चेयरमैन एवं सभासद

To Top