उत्तराखण्ड

मोहन बिष्ट की भाजपा में वापसी के बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं के बीच व्यंगात्मक लहजे में यह बोले बिष्ट ‘मडु फोकेल आफि देखेल’…… पढ़ें आकर्षक रिपोर्ट

जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट की मकर संक्रांति के दिन अचानक आश्चर्यजनक ढंग से भाजपा में हुई वापसी के बाद यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र के तमाम दावेदार यह बात मानने को तैयार नहीं है कि मोहन बिष्ट टिकट दिए जाने के आश्वासन के बाद भाजपा में लौटे हैं, उनका कहना है कि मोहन बिष्ट बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हुए हैं। तथा टिकट भी अन्य दावेदारों में से ही किसी एक का होगा, जबकि डॉ मोहन बिष्ट का स्पष्ट रूप से कहना है कि उनकी पार्टी हाईकमान से 1 सूत्रीय बातचीत हुई है, जिसमें हाईकमान की हामी भरने के बाद ही उन्होंने भाजपा में घर वापसी की है। मोहन बिष्ट ने पार्टी में वापसी पर विभिन्न प्रकार की चर्चा कर रहे नेताओं को व्यंगात्मक लहजे में जवाब दिया कि ‘मडु फोकेल आफि दिखेल, अर्थात जब टिकट मिलेगा तो स्वतः ही पता चल जाएगा।
विदित रहे कि इस बार लालकुआं विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी में ही सबसे अधिक दावेदार हैं, जिसमें क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कुमाऊं मंडल के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी, हिंदूवादी नेता और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनि सहित और कई भी दावेदार है। इनमें से विधायक समेत कई दावेदार अपना टिकट अभी से फाइनल मानकर चल रहे हैं। डॉ मोहन बिष्ट की भाजपा में हुई वापसी के बाद इन सभी के समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं। वहीं लालकुआं क्षेत्र की भाजपा के टिकट की राजनीति फिर से गर्म हो चली है। तथा इस नए परिदृश्य में समीकरण भी उलट-पुलट हो रहे हैं।

To Top