किच्छा। लालकुआं किच्छा मार्ग पर बेनी मजार के पास बनी नदी में एक बंद बैग में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करने का प्रयास किया, देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला की हत्या कर शव बैग में ठूंसकर नदी किनारे फेंक गया था। फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है। शव पूरी तरह सड़ गया था।
पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों दी है, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके, निहारिका तोमर, एसपी सिटी मनोज कुमार कात्याल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर आस पास के क्षेत्र की जॉच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके के हालात देखकर लगता है कि हत्यारों ने बेरहमी के साथ महिला की हत्या कर शव को बैंग में ठूंसकर रस्सी से बांधकर नदी किनारे फेंका था। जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। कोतवाल सुंदरम शर्मा का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया है साथ ही पुलिस टीम एवं फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।