उत्तराखण्ड

नैनीताल के बाद अब उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने भी (कल) 31 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में घोषित किया अवकाश………………. पढ़े आदेश…………….

।।आदेश ।।

मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 30.07.2024 को जारी पूर्वानुमान (के अनुसार दिनांक 31.07.2024 से दिनांक 01.08.2024 तक उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा (रेड अलर्ट) तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / गिरने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र में परचून की दुकान में बेच रहा था अंग्रेजी शराब................ रेस्टोरेंट संचालक ने कर दी यह हरकत.............. दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार............

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी तथा वर्तमान में जनपद अन्तर्गत एवं पहाड़ी जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्दो का संचालन दिनांक 31.07.2024 (बुधवार) को बन्द रहेगा।

To Top