उत्तराखण्ड

रामनगर के बाद अब नैनीताल जनपद के ही इस क्षेत्र में गुलदार ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला……. देखें वीडियो

नैनीताल जनपद के रामनगर में बाघ के हमले के एक दिन बाद ही गुलदार ने नैनीताल के ही नौकुचियाताल में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।


रविवार शाम दुनिया क्रिस्टमस मनाने में जुटी थी। इसी बीच नैनीताल के पर्यटन क्षेत्र नौकुचियाताल में खेत में खड़े 45 वर्षीय किसान कांति बल्लभ पलड़िया पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कांति की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल ले गए।
जानकारी के अनुसार नौकुचियाताल क्षेत्र के अंतर्गत चनोती गांव में रहने वाले कांति बल्लभ पलडिया रोजमर्रा की तरह अपने खेत में लगी मटर की फसल की रखवाली कर रहा था। शाम लगभग 5 बजे, अचानक वहां पर घात लगाए बैठा एक गुलदार आ धमका और उसपर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में कांति बुरी तरह से घायल हो गया। कांति के हाथ, कान, माथे और सिर पर जगह जगह जख्म हो गए, परिजन उन्हें आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल चिकित्सालय ले गए। कांति बल्लभ का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है, इधर लोगों ने कनस्तर बजाकर गुलदार को भगाया। क्षेत्र निवासी जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू पलड़िया, प्रधान आरती भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडी पलड़िया, ऋतिक सहित अन्य ग्रामवासियों ने प्रशासन एवं वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने एवं पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने व उसका उपचार कराने की मांग की है।

To Top