लालकुआं। लकड़ी तस्करों ने लकड़ी चोरी का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है, जिसके तहत अब तस्कर मोटरसाइकिलों से ही लाखों रुपए की बहुमूल्य इमारती लकड़ी की चोरी जोर-शोर के साथ करने लगे हैं, ऐसे ही एक गैंग का रनसाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम ने पर्दाफाश किया है। जिसमें गश्ती दल ने चोरी की गई सागौन की लकड़ी के चार लट्ठे, तीन मोटरसाइकिल और दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
वन क्षेत्राधिकारी, रनसाली महेन्द्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में गस्ती टीम को सूचना मिली कि कुछ तस्कर आरक्षित वन क्षेत्र से सागौन की लकड़ी के लट्ठे चोरी करके मोटरसाइकिल से ले जा रहे हैं, जिस पर वन विभाग ने जंगल के रास्ते में जाल बिछाकर वन तस्करों का इंतजार करना शुरू किया, कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल में सागौन की लकड़ी का एक मोटा लट्ठा बांधकर कई मोटरसाइकिलों से तस्कर जंगल से बाहर निकालने लगे, तो वन कर्मियों ने उन्हें रोकने की कार्रवाई शुरू की, इसी दौरान मची भगदड़ में कुछ मोटरसाइकिल सवार लट्ठे लेकर फरार हो गए, एक मोटरसाइकिल सवार लट्ठा फेंककर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया, तथा एक मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल और लट्ठा छोड़कर मौका पाकर पैदल ही भाग निकला, जबकि दो मोटरसाइकिल सवारों को दबोचने में वन कर्मी कामयाब हो गए। इस दौरान हुई मुठभेड़ में वन कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग भी किया, तस्करों के पास लकड़ी काटने वाले आरे भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए तस्करों में गुरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी ग्राम सिद्धा नवदिया, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर एवं जगवीर सिंह पुत्र गुरवीर सिंह निवासी ग्राम सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता, जिला- ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत उनका चालान कर दिया। तस्करों को पकड़ने वाले वन विभाग की टीम में वन दरोगा राकेश पन्त, भूपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहता, नरेन्द्र पाण्डे, लालसिंह नेगी, कमल सिंह मेवाड़ी, दीपक कुमार, रिंकू टम्टा, अमन कुमार, भूपेन्द्र कुमार, बलवन्त सिंह, मोहित कम्बोज, भाष्कर जोशी आदि वन आरक्षी व अन्य वन कर्मी सम्मलित रहे।
फोटो परिचय- वन विभाग द्वारा पकड़े गए लकड़ी तस्कर एवं पकड़ने वाली वन कर्मियों की गश्ती टीम
बड़े वाहनों के बाद अब दो पहिया वाहन से की जा रही लकड़ी तस्करी, वन विभाग ने ऐसा बिछाया जाल, कई मोटरसाइकिल और लकड़ी तस्कर आए गिरफ्त में…… पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on