उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में होमगार्ड की बहकर हुई मौत के बाद आज एक युवक और बरसाती नाले में बहा…… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…… देखें वीडियो

पिछले 36 घंटे से पर्वतीय क्षेत्रों एवं मैदान में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं वही हल्द्वानी में बारिश का कहर लगातार जारी है,गत दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हल्द्वानी स्थित बहुदेशीय कार्यालय में तैनात होमगार्ड के बरसाती नाले में बह जाने के बाद फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक के बरसाती नाले में बहने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, युवक फतेहपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था कि अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया, युवक नाले को पहले पार कर चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

लेकिन दूसरे किनारे पर खड़े अपने दूसरे साथी को वह लेने के लिए दोबारा नाले के बीच से होते हुए दूसरे किनारे को जा रहा था, कि इसी बीच पानी के तेज बहाव में युवक को अपने साथ बहाकर ले गया। आप वीडियो में देख सकते हैं, किस तरह से युवक पानी के तेज बहाव में बहता हुआ जा रहा है, वहीं सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
लेकिन अभी तक युवक का कुछ भी पता नहीं लग सका है। हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तहसील के पटवारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया हैं, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया की यह घटना शाम कल 6:30 बजे की है, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था. जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा. तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया. जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया.

To Top