उत्तराखण्ड

उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नगर पंचायत लालकुआं द्वारा चलाया जाएगा यह अभियान……….. बैठक कर की गई रणनीति तय………..

लालकुआं। उच्च न्यायालय नैनीताल एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत नगर पंचायत लालकुआं ने विशेष स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए जहां नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कर सप्ताह भर के विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की, वही क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान चेयरमैन लालचंद सिंह ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ ही उच्च न्यायालय एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के क्रम में 12 जून से 18 जून के बीच विशेष स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विशेष जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून को प्रातः 11 बजे एनसीसी के छात्र-छात्राओं की नगर पंचायत स्वच्छता से जुड़े पदाधिकारी नगर पंचायत बैठक करके उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे, तथा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, उन्होंने बताया कि 14 जून को नगर के होटल व्यवसायियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, 15 जून को स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों को प्रेरित किया जाएगा, 16 को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों, मोहल्ला स्वच्छता समिति एवं सभासदों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, 17 जून को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापार मंडल एवं स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही 18 जून को पूरे नगर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, बैठक में तय किया गया कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए नगर की विभिन्न नालियों को साफ करने के साथ-साथ सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, बैठक के दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक भुवन चंद्र जोशी, कामेश भंडारी, सोनू भारती, मनोज बर्गली, नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, रंजू देवी, राजलक्ष्मी पंडित जसपाल राणा, और दीपक बत्रा मौजूद थे।
फोटो परिचय- नगर पंचायत लालकुआं में विशेष स्वच्छता सप्ताह को लेकर बैठक करते वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण

To Top