उत्तराखण्ड

मौसम विभाग द्वारा 18 से 22 जुलाई के बीच रेड अलर्ट जारी कर देने के बाद 19 जुलाई को इस मंत्री द्वारा आयोजित जनपद में तमाम कार्यक्रम किए स्थगित…… यह दिए गए हैं सख्त दिशानिर्देश…. पढ़ें खबर


 • मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद चम्पावत व नैनीताल की जिला योजना की बैठक हुई स्थगित- जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्य।
 • मौसम विभाग द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में दिनांक 18 से 22 जुलाई तक ऑरेंज /रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि संपूर्ण उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी जनपदों में भारी से भारी वर्षा के कारण भूस्खलन ,बाढ़ , हाईवे को जोड़ने वाली सड़क के बाधित होने से प्राकृतिक आपदा की संभावना है। इसी भावी आशंका के दृष्टिगत जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा रेखा आर्य ने आगामी दिनांक 19 जुलाई को जिला चम्पावत व 20 जुलाई को जनपद नैनीताल की आयोजित होने वाली जिला योजना की बैठक स्थगित कर दी है ।
 • मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज , रेड अलर्ट के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन टीम को एंबुलेंस एवं पर्याप्त चिकित्सा की व्यवस्था सहित अलर्ट रहने, सड़क से मलबा हटाने के लिए जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था एवं उसी दौरान घटने वाली प्रत्येक घटना की अद्यतन सूचना से अवगत कराने के निर्देश भी दिए है। साथ ही उन्होंने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज/ रेड अलर्ट एवं चेतवानी को ध्यान में रखते हुए सतर्कता, सावधानी एवं सुरक्षित रहें और अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

To Top