उत्तराखण्ड

क्षेत्र के इस प्रतिष्ठित अस्पताल में ऑपरेशन के बाद लालकुआं की महिला होश में नहीं आई……….. मौत……… क्षेत्र में शोक की लहर……… पीड़ित परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप………. लिया यह निर्णय………. पढ़ें विस्तृत खबर……….……..….

लालकुआं। नगर से पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने बाजपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल में गई महिला ऑपरेशन के बाद होश में नहीं आई, विभिन्न बड़े अस्पतालों में उपचार के दौरान 15 दिन बाद मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 जनवरी को बाजपुर के पांडे अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने के लिए भारतीय जनता अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार अपनी मां फुलझड़ी देवी उम्र 60 वर्ष को लेकर गए, जहां सभी टेस्ट होने के बाद बाकायदा ऑपरेशन भी कर दिया गया, सफल ऑपरेशन के बाद फुलझड़ी देवी को वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया, परंतु वह होश में नहीं आ पाई, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से पूछा कि होश में क्यों नहीं आ रही है तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कोई कोई रोगी दूसरे दिन भी होश में आता है, परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद जब फुलझड़ी देवी होश में नहीं आई तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें राय दी कि मुरादाबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करा देते हैं वहां ठीक हो जाएगी, जिसके बाद प्रकाश कुमार उनके बड़े भाई अनिल, गुड्डू और पिता रामप्रसाद ने फुलझड़ी देवी को मुरादाबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हफ्ता भर भर्ती रहने के उपरांत भी जब उन्हें होश नहीं आया तो क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने परिजनों को राय दी कि वह रोगी को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराएं, जिसके बाद फुलझड़ी देवी को एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया, परंतु बीती देर रात फुलझड़ी देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। फुलझड़ी देवी के पुत्र प्रकाश कुमार ने बताया कि उनकी मां का मामूली सा पथरी का ऑपरेशन होना था, और वह ठीक ठाक अस्पताल गई, और भर्ती भी हो गयी, परंतु अस्पताल द्वारा गलत इलाज किया गया, जिसके बाद वह होश में ही नहीं आई, उन्होंने कहा है कि वह बाजपुर के पांडे अस्पताल के खिलाफ वाद दायर करते हुए कार्रवाई करवाएंगे। ताकि भविष्य में अन्य किसी के साथ इस तरह की अनहोनी ना हो सके। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार की मां की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फुलझड़ी देवी के निधन पर शोक स्वरूप आज क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद है।
इधर आज दोपहर बाद 3 बजे मृतका फुलझड़ी देवी का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। विदित रहे कि फुलझड़ी देवी के पति राम प्रसाद पर्यावरण प्रेमी है, उनके द्वारा लालकुआं, बिंदुखत्ता समेत तमाम क्षेत्रों में हरे भरे पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जाता है। उनकी ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक नर्सरी और रेस्टोरेंट्स भी है, तथा वह वार्ड नंबर 5 के स्थाई निवासी हैं।

To Top