उत्तराखण्ड

गढ़वाल में सड़क दुर्घटना के बाद अब कुमाऊं में बोलेरो खाई में गिरी, तीन की मौत, छह घायल……

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, आज यहां चंपावत के तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में सोमवार सायं 4:20 बजे बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 TA- 4777 वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम में खाई में गिरे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से रीठा अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

बताया जाता है कि बोलेरो में 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी मैक्स दुर्घटना कुल्याल गांव के बैंड के पास हुई। मौके पर तत्काल तहसीलदार पाटी पहुचे।
बोलेरो के अचानक खाई में गिरने से श्रीमती चंद्रा देवी पत्नी श्री चिंतामणि ग्राम बिनवाल गांव तहसील पाटी, मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी, पान सिंह परवाल निवासी परेवा तहसील पाटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

जबकि इस घटना में रंजीत कुमार पुत्र श्री हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश,डालचंद पुत्र श्री दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश, गौरी थ्वाल पुत्र श्री कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, पार्वती देवी पत्नी श्री रेवा दत्त निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, भुवन चंद सनवाल पुत्र श्री नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल तथा भुवन चंद्र गोला पुत्र श्री कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।

To Top