बिंदुखत्ता की वन भूमि खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के सार्वजनिक हो जाने के बाद उक्त क्षेत्र में मचे हड़कंप को देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा पूरे मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने का पत्र बन विभाग से जारी करवा दिया, वही बिंदुखत्ता वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने की दिशा में चल रहे प्रयास के तहत विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत स्वयं की वन अधिकार समिति के गठन हेतु बैठक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है इसके साथ साथ एक विशाल
बहुददेशीय शिविर का आयोजन भी बिंदुखत्ता क्षेत्र में करने का निर्णय लिया गया है,
इसी के तहत दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे दानू जूनियर हाईस्कूल इंद्रानगर द्वितीय बिंदुखत्ता के निवासियों के लिए एक खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिंदुखत्ता क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों से बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया है। बैठक में प्रशासन की ओर से सक्षम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। साथी तमाम विभागीय अधिकारी शामिल होकर शिविर को सफल बनाने की दिशा में सतत प्रयास करेंगे।