उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अपने पैतृक घर पहुंचने के बाद आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव का भ्रमण कर पुराने मित्रों एवं सहयोगियों को लेकर कहीं यह बड़ी बात……. देखें भव्य वीडियो

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन दिनों तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। गत 3 मई को योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुचे। जहा उन्होंने रात्रि विश्राम किया। और 28 साल बाद अपनी मां सहित सभी परिजनों से लंबी वार्तालाप भी की। घर पर ही रात्रि विश्राम करने के पश्चात आज सुबह वह अपने परिवारजनों के संग गांव के लोगों से मिलने निकले, और गाँव का निरीक्षण भी किया। यहीं नही गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों और बच्चों के साथ उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई। गांव में उनको कई उनके पुराने मित्र संबंधी एवं रिश्तेदार मिले, जिनसे उन्होंने काफी देर तक बातचीत की और अपने पुराने यादगार पलों को उनसे साझा किया। गांव में मौजूद अपने कई सहपाठियों को देखकर योगी जी अत्यधिक प्रसन्न चित्त हो गए, इस दौरान उन्होंने गांव छोड़कर दूसरी जगह जा चुके अपने पुराने मित्रों के संबंध में रिश्तेदारों व अन्य लोगों से विस्तार पूर्वक चर्चा भी की और पुराने समय के उनके साथ बिताए गए यादगार पलों को जग जाहिर किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

हालांकि, कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिध्याणी, यमकेश्वर में ब्रह्मालीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुचे। और कल से अपने गांव में ही हैं।

To Top