राष्ट्रीय

जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास वायु सेना का MiG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । घटना सुदाशिरी गांव की बताई जा रही है। इस क्रैश में जलने की वजह से पायलट की मौत हो गई है और मौके पर प्रशासन पहुंच रहा है। अभी तक घटना को लेकर ज्यादा स्पष्टता नहीं है। लेकिन जल्द ही आगे की जांच शुरू हो जाएगी।

अभी यह भी जांच का विषय है कि मिग-21 किस वजह से क्रश किया है , खराब मौसम , तकनीकी खराबी है या फिर कुछ और। हर पहलू पर एयर फोर्स द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी । अभी के लिए सिर्फ यही पता चला है कि भारत पाकिस्तान सीमा के पास यह घटना हुई है और पायलट की मौत हो गयी है।

हाल के दिनों में देश ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सबसे भयंकर प्लेन क्रैश देखा था। उस क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। अब से इसी महीने में एक और प्लेन क्रैश की घटना हो गई है। जगह अलग है, प्लेन दूसरा है , लेकिन अंजाम समान रहा। ऐसे में एयरफोर्स अब यह समझने का प्रयास कर रही है कि आखिर इतने अत्याधुनिक फाइटर जेट क्यों क्रश कर रहे हैं?

To Top